नई दिल्ली: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और इससे बचाव के तरीकों में भी पुलिस प्रशासन भी कड़ी मशक्कत से दिन-रात एक कर लोगों की सेवा में लगातार जुटी हुई है.
चेकिंग के दौरान पुलिस को कंटेनर के अंदर छुपे मिले लोग इसी बीच साउथ ईस्ट दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाना इलाके के मूलचंद फ्लाईओवर के पास पुलिस बैरिकेड लगाकर मुस्तैदी से हर आने-जाने वाले लोगों की बारीकी से चेकिंग कर रही थी और इसी बीच पुलिस ने एक कंटेनर को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर छुपाकर कुछ लोगों को ले जाया जा रहा था.
पुलिस के आला अधिकारों में मचा हड़कंप
पुलिस की कड़ी चौकसी के चलते कंटेनर के अंदर छुपाकर ले जाये जा रहे लोगों को पुलिस ने रोक लिया और धीरे-धीरे कर इस खबर के मिलते ही पुलिस के आला अधिकारों में भी हड़कंप सा मच गया.
हालांकि, गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने कंटेनर के अंदर सवार लोगों को जाने दिया पर इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कुछ लोगों को डीटीसी बस से तो कुछ को उसी केंटनर से जाने की अनुमति दी.