दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ओखला औद्योगिक क्षेत्र में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतजाम - सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतजाम

दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इसी क्रम में तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 11:05 PM IST

ओखला औद्योगिक क्षेत्र में निकाली गई शोभायात्रा

नई दिल्लीः दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में भव्य राम शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभा यात्रा रविवार को सनातन हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

शोभा यात्रा के आयोजक विक्रम गोस्वामी ने बताया कि सनातन हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा लगातार रामनवमी के बाद से अलग-अलग विधानसभाओं में शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसको भक्तों का खूब समर्थन मिल रहा है. इसी कड़ी में आज तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में भी इस यात्रा को निकाली जा रही है. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. लोगों में शोभायात्रा को लेकर काफी उत्साह है. शोभा यात्रा सामाजिक समरसता के लिए जरूरी है. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं भी इसमें शामिल हुईं. वही इस शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर युवाओं ने हिस्सा लिया. इस यात्रा के दौरान भगवान राम की प्रतिमा का रथ बनाया गया था. जिसको लोग खींचते नजर आए.

ये भी पढ़ेंः PM Modi Degree: दिल्ली में AAP का ‘डिग्री दिखाओ कैंपेन’ शुरू, आतिशी ने दिखाई तीन डिग्रियां

बता दें, रामनवमी के बाद से लगातार शोभायात्रा निकाली जा रही है. रामनवमी के दिन राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी शोभा यात्रा निकाली गई थी, हालांकि उस शोभायात्रा को पुलिस के द्वारा अनुमति सारे के लिए दी गई थी. जिसके बाद पुलिस का भी विरोध देखा गया था. रविवार को दिल्ली से लगे नोएडा में भी शोभायात्रा निकाली गई, जिसको लेकर तमाम तैयारियां की गई थी.

ये भी पढ़ेंः अडाणी समूह के 'चीनी जुड़ाव' पर कांग्रेस का सवाल: भारत में बंदरगाहों के परिचालन की अनुमति क्यों मिली

ABOUT THE AUTHOR

...view details