दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोविंदपुरी थाना इलाके में बटनदार चाकू के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार - Delhi Govindpuri Crime News

गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से एक बटनदार चाकू, एक बाइक बरामद की गई है. साथ ही इन गिरफ्तारियों से पुलिस ने दो मामले सुलझाने का दावा किया हैं.

Govindpuri police
गोविंदपुरी थाने की पुलिस

By

Published : Aug 6, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Aug 6, 2020, 11:49 AM IST

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से एक बटनदार चाकू, एक बाइक बरामद की गई है. साथ ही इन गिरफ्तारियों से पुलिस ने दो मामले सुलझाने का दावा किया हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रमोद उर्फ रॉकी उर्फ रोहित और प्रिंस उर्फ लड्डू के रूप में हुई है.

2 बदमाश गिरफ्तार

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 3 अगस्त की रात गोविंदपुरी एसएचओ सीपी भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी रात तकरीबन 2:00 बजे दो संदिग्ध बाइक पर दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिस ने उनको रोकने को कहा लेकिन वो भागने की कोशिश करने लगे. अलर्ट पुलिस स्टाफ ने उनको पकड़ लिया.

उनकी पहचान प्रमोद और प्रिंस के रूप में हुई. इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास बटनदार चाकू बरामद हुआ. जिसके बाद संबंधित धारा में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.



आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज

गिरफ्तार आरोपी प्रमोद 6 क्लास तक पढ़ा है और उसके पास कोई काम नहीं हैं. उसके ऊपर पहले से पांच मामले दर्ज हैं. उसका साथी आरोपी प्रिंस नवमीं क्लास तक पढ़ा है. वो भी बोरजोगार है. उसके ऊपर पहले से 4 मामले दर्ज है. फिलहाल इस पूरे मामले में गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

Last Updated : Aug 6, 2020, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details