नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से एक बटनदार चाकू, एक बाइक बरामद की गई है. साथ ही इन गिरफ्तारियों से पुलिस ने दो मामले सुलझाने का दावा किया हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रमोद उर्फ रॉकी उर्फ रोहित और प्रिंस उर्फ लड्डू के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 3 अगस्त की रात गोविंदपुरी एसएचओ सीपी भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी रात तकरीबन 2:00 बजे दो संदिग्ध बाइक पर दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिस ने उनको रोकने को कहा लेकिन वो भागने की कोशिश करने लगे. अलर्ट पुलिस स्टाफ ने उनको पकड़ लिया.