नई दिल्ली/नोएडा:दादरी कोतवाली क्षेत्र में रूपबास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक ना होने की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया. मालगाड़ी की चपेट में आने से स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार में सवार एक महिला, 15 वर्षीय किशोर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि जिस रेलवे ट्रैक पर यह हादसा हुआ. यह ट्रक एनटीपीसी के थर्मल पावर में कोयला पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. शनिवार को जब एनटीपीसी की तरफ से मालगाड़ी दादरी रेलवे जंक्शन की तरफ जा रही थी. उसी समय खेड़ी भनौता गांव की तरफ से रूपबास गोल चक्कर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर यह स्विफ्ट कार मालगाड़ी से टकरा गई. जिसमें कार को चला रहे देशराज प्रधान (55) कार में उनकी पत्नी और 15 वर्षीय बच्चा सवार था.
इसे भी पढ़ें:Crime Control In Delhi: क्राइम कंट्रोल करने में जुटी दिल्ली पुलिस, अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को दबोचा