नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस कीनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस टीम ने इंटरस्टेट गोल्ड स्मगलर को हिरासत में लिया है और 6.292 केजी गोल्ड बरामद किया है, जिसकी कीमत 3.25 करोड़ बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार अंबालाल खंडेलवाल के रूप में हुई है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सवा 3 करोड़ का सोना जब्त, तस्कर गिरफ्तार - दिल्ली सोना जब्त
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 6.292 केजी गोल्ड बरामद किया गया है, जिसकी करीब 3.25 करोड़ रूपए है. साथ ही इंटरस्टेट गोल्ड स्मगलर को भी हिरासत में लिया गया है.
दिल्ली पुलिस डीसीपी रेलवे हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की पुलिस टीम एसएचओ सतीश राणा के नेतृत्व में 19 नवंबर को पेट्रोलिंग पर थी तभी हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 16 पर पहुंची टीम ने संदिग्ध होने पर एक यात्री को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई तो उनके पास से सोना बड़ी मात्रा में बरामद हुआ .
आरोपी वेस्ट बंगाल के आसनसोल से आ रहा था, जो मुंबई गोल्ड की डिलीवरी देने वाला था. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने सोने और आरोपी को कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया है.