नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र इलाके से युवक की चाकू घोंपकर हत्या करने की घटना सामने आई है. मृतक की पहचान 21 वर्षीय फैसल के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फैसल, आरोपी की एक्स गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में था, इसी वजह से उसने फैसल की हत्या कर दी.
आरोपियों की पहचान शोभित (27), रियाज (20) और नावेद (21) के रूप में हुई है, जिनके पास से दो मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को शनिवार को यह सूचना मिली थी कि चाकू लगने से घायल एक युवक को एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है. बताया गया कि युवक की मौत अधिक खून बहने के कारण हुई.