नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने शनिवार को उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के घोंडा इलाक़े में मौजूदा सीवेज़ पाइपलाइन को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है. इसके लिए 16.65 करोड़ रुपये लागत के परियोजना कार्य को मंज़ूरी दी गई है.
इस मौक़े पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि घोंडा क्षेत्र में मौजूदा सीवर पाइपलाइन लगभग 20 साल पुरानी हो चुकी है. इन दो दशकों में आस-पास के इलाक़े की जनसंख्या भी बढ़ी है, जिससे इन पाइपलाइनों पर दबाव बढ़ा है. इसे देखते हुए निर्णय लिया गया है कि यहां मौजूदा पाइपलाइन को बदलने के साथ सीवेज पंप स्टेशन को अपग्रेड भी किया जाएगा, ताकि भविष्य में सीवर ओवरफ़्लो जैसी कोई समस्या उत्पन्न न हो और साथ ही स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार राजधानी को विश्व के सबसे साफ़-सुथरे व सुंदर शहरों में शामिल करने को प्रतिबद्ध है. इस दिशा में दिल्ली के सीवर नेटवर्क को बेहतर बनाना बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में सरकार दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में नई सीवर लाइन डालने और मौजूदा सीवर नेटवर्क को अपग्रेड करने का काम का रही है. घोंडा के सीवर पंपिंग स्टेशन का अपग्रदेशन भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है.
बता दें कि घोंडा के मौजूदा सीवर पंपिंग स्टेशन के अपग्रडेशन के साथ इसकी क्षमता 20 एमजीडी तक बढ़ाने से आस-पास के इलाक़े जैसे भजनपुरा, यमुना विहार सहित अन्य कई कॉलोनियों के हजारों निवासियों को फ़ायदा मिलेगा. इससे कॉलोनियों में सीवर ओवरफ्लो जैसी समस्या उत्पन्न नहीं होगी.