नई दिल्ली:राजधानी के तीन बड़े लैंडफिल साइट में से एक ओखला लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ को खत्म करने को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से नई डेडलाइन दी गई है. इसके अनुसार इस वर्ष के आखिरी तक यहां से कूड़े के पहाड़ को हटा दिया जाएगा. इस कार्य की प्रगति को लेकर ईटीवी भारत ने यहां के स्थानीय विधायक सहीराम पहलवान से बात की.
तुगलकाबाद विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक सहीराम पहलवान ने बताया कि दो महीने पहले उपमुख्यमंत्री ने यहां का दौरा किया था, जिसके बाद यहां से कूड़े को निष्पादन करने में तेजी आई है. वहीं पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी यहां पर आकर निरीक्षण किया था. जिस तेजी से कार्य किया जा रहा है उसे देखकर कहा जा सकता है कि दिसंबर तक ओखला लैंडफिल साइट से कूड़े के पहाड़ को हटा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि, यहां से कूड़ा निष्पादन करने के लिए कुछ नई तकनीक की मशीनें लगाई गई हैं, जिससे काम की गति काफी तेज हो गई है. इसके साथ यहां बने प्लांट में कूड़े का निष्पादन कर बिजली बनाई जा रही है.
बता दें कि ओखला का लैंडफिल साइट पर कूड़े के निष्पादन के लिए नगर निगम चुनाव से पहले एक प्लांट बनाया गया था, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. इस प्लांट में लैंडफिल साइट के कूड़े को निष्पादन कर खाद बनाया जा रहा है. प्लांट को जिंदल ग्रुप द्वारा लगाया गया है, जिसके माध्यम से कूड़े से बिजली बनाने का काम जारी है. इस प्लांट को लगाए जाने के बाद दावा है कि ओखला लैंडफिल साइट की ऊंचाई में कमी आई है.