दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जैतपुर: पार्क के पास बना गार्बेज डंपिंग जोन, शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान - जैतपुर एनटीपीसी पार्क

सरकार एक तरफ लोगों को कोरोना के कारण साफ-सफाई रखने की सलाह दे रही है. वहीं जैतपुर स्थित एनटीपीसी पार्क में इसका उल्टा ही हो रहा है. यहां पर पार्क के पास ही गार्बेज डंपिंग जोन बनाया गया है. कूड़े की बदबू के कारण लोगों का पार्क में सैर करना दूभर हो गया है.

garbage dumping zone placed near jaitpur ntpc park
गार्बेज डंपिंग जोन से परेशान हो रहे लोग

By

Published : Jun 2, 2020, 12:40 PM IST

नई दिल्ली:सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए पार्कों का निर्माण किया है, लेकिन अब ये सुविधा ही लोगों के लिए परेशानी बन गई है. ये हाल जैतपुर स्थित एनटीपीसी पार्क का है. पार्क के एक कोने में बनाए गए गार्बेज डंपिंग जोन से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. लोगों क कहना हैं कि कूड़े की बदबू से उनका पार्क में टहलना दूभर हो गया है. साथ ही इसकी वजह से लोग कई बीमारियों का शिकार भी बन सकते हैं.

गार्बेज डंपिंग जोन से परेशान हो रहे लोग

पार्क में जैतपुर, सौरभ विहार, हर्ष विहार, मीठापुर, गडढा काॅलोनी आदि क्षेत्रों में रहने वाले लोग सुबह-शाम सैर करने पहुंचते हैं. साथ ही आसपास के बच्चे इस पार्क में फुटबाॅल और क्रिकेट आदि खेलते हैं. लेकिन पार्क के एक कोने में कूड़े के फेंके जाने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं. इसकी शिकायत कई बार स्थानीय निगम पार्षद से लेकर एमसीडी के अधिकारियों से की गई. लेकिन उनकी ओर से कोई सुनवाई नहीं की गई है.

स्थानीय लोगों का आारोप है कि पार्क के एक कोने में गार्बेज डंपिंग जोन बना दिया गया है. ऐसे में आसपास के क्षेत्रों से जो कूड़ा उठाया जाता है, दिनभर यहीं डंप किया जाता है. इसके चलते यहां आवारा पशुओं का भी जमावड़ा रहता है. इससे पार्क में टहलने के लिए आने वाले लोगों की परेशानी बढ़ रही है.

स्थानीय निवासी सुनिल, सुमन, मोहन, गौरीशंकर आदि ने बताया कि पार्क के एक कोने में फेंके जा रहे कूड़े की शिकायत स्थानीय निगम पार्षद से लेकर एमसीडी के अधिकारियों से की गई. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली सरकार लोगों से अपील कर रही हैं कि स्वच्छता अपनाईए और कोरोना को भगाईए. लेकिन यहां उल्टा हो रहा है. स्वच्छता के बजाय पार्क के पास गंदगी फैलाई जा रही है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details