दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कुतुब मीनार के पास डाला जा रहा कूड़ा, स्थानीय परेशान - Dumping of waste by MCD

साउथ दिल्ली के महरौली में स्थित कुतुब मीनार के पास एमसीडी द्वारा कूड़े की डंपिंग की जा रही है, जिससे यहां गंदगियों का अंबार लगा है. स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Garbage being dumped near Qutub Minar
कुतुब मीनार के पास डाला जा रहा कूड़ा

By

Published : Nov 12, 2020, 4:49 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 6:28 AM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री बनने के बाद ही नरेंद्र मोदी ने इस देश को स्वच्छ बनाने की मुहिम शुरु की थी. जिसका असर भी देखने को मिला लेकिन साउथ दिल्ली के महरौली में एमसीडी के कर्मचारी और अधिकारी ही प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का पलीता लगा रहे हैं.

कुतुब मीनार के पास डाला जा रहा कूड़ा

एमसीडी फैला रही गंदगी

महरौली में दिल्ली की शान और ऐतिहासिक स्थल कुतुब मीनार स्थित है. जिसके पास में ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है, ये गंदगी कहीं बाहर से नहीं आई है बल्कि एमसीडी सड़क किनारे खाली पड़ी जगह पर लगातार कूड़ा डलवाने का काम कर रही है. ईटीवी भारत की टीम जब कुतुब मीनार पर पहुंची तो देखा कि वहां पर जेसीबी और कूड़ा डालने वाली गाड़ियां खड़ी थी और कूड़ा डालने वाली गाड़ी के ड्राइवर से बातचीत की तो ड्राइवर ने कहा कि सुपरवाइजर के कहने पर यहां पर कूड़ा डाला जा रहा है और गंदगी फैलाई जा रही है.


शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि वे लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती क्योंकि स्थानीय निगम पार्षद और अधिकारियों कर्मचारियों की देखरेख में यहां पर कूड़ा डालने का काम किया जा रहा है और गंदे कूड़े को लगातार आवारा पशु और सूअर भी खा रहे हैं

Last Updated : Nov 12, 2020, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details