नई दिल्ली:आज देश भर में गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया जा रहा है. हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए कई एहतियात बरती जा रही है और सादगी से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक कालकाजी मंदिर में भी गणेश उत्सव मनाया जा रहा है.
कालकाजी मंदिर में विराजे है गणपति
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा लगाई गई है. खूबसूरत तरीके से प्रतिमा को सजाया गया है. हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए यहां भी कई एहतियात बरते जा रहे हैं. गणेश उत्सव के दिन आज भक्त भगवान गणेश की दर्शन कर रहे हैं. मंदिर में भक्त भगवान गणेश के भजन और कीर्तन कर रहें है.
हालांकि इस साल गणपति महोत्सव पर भी कोरोना वायरस का असर पड़ रहा है. इस बार कालकाजी मंदिर में गणपति उत्सव बड़ी सादगी के साथ मनाया जा रहा हैं. कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण हम इस बार गणपति उत्सव बड़ा नहीं माना रहे हैं. बल्कि इसकी जगह इस उत्सव को सादगी के साथ मनाया जा रहा हैं.