नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के महरौली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान गांधी के सेक्युलर विचारों और उपदेशों को याद किया गया. कांग्रेस की नेता पुष्पा सिंह ने बताया कि देश में इस वक्त जो माहौल पैदा हो चला है, उसमें हिंदू-मुस्लिम बंट चुके हैं और हम लोग यही कोशिश कर रहे हैं कि हिंदू मुस्लिम कोई भी अलग नहीं है हर कोई एक हैं.
महरौली में मनाई गई गांधी की पुण्यतिथि दो मिनट का मौन
कांग्रेस नेता पुष्पा चौधरी के मुताबिक उनके इस प्रोग्राम में हर धर्म के लोग आए और हर कोई महात्मा गांधी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और सब ने यही माना कि महात्मा गांधी ने देश के लिए काम करते रहें. उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे ने उन्हें गोली मार दिया था, गोली लगने के पहले महात्मा गांधी महरौली स्थित दरगाह पर आए थे और वहां पर सभी धर्म को एक करने का काम किया था और आज हर धर्म के लोग महात्मा गांधी को याद कर रहे हैं. वहीं जब महात्मा गांधी दरगाह पर आए थे, उस वक्त की फोटो को भी लोगों में बांटने का काम किया गया.
बिड़ला भवन में मारी गई थी गोली
बता दें कि 30 जनवरी साल 1948 को देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नई दिल्ली स्थित बिड़ला भवन में गोली मार दी थी और माना जाता है कि महात्मा गांधी ने देश को आजाद करवाया और महात्मा गांधी लगातार एक ही संदेश देने की कोशिश कर रहे थे कि हिंदू मुस्लिम के साथ ही सभी धर्मों के लोग आपस में भाई हैं.