नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के हजरत निजामुद्दीन इलाके में चोरों के ग्रुप में रुपयों को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद एक चोर को उसके ही साथियों ने अपहरण कर लिया. चोरों ने उसकी पत्नी से संपर्क किया और रुपए मंगवा लिया. बदमाश इतना पर ही नहीं रुके. इसके बाद उन्होंने शख्स की बेहरमी से पिटाई कर दी. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. वहीं शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान तैमूर नगर निवासी जाकीर अली के रूप में हुई. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी राजेश देव ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन पुलिस को सफदरजंग अस्पताल से इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो जाने की सूचना मिली. सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस जांच में डॉक्टरों ने मौत का कारण पिटाई से लगने वाला चोट बताया. पुलिस मृतक की पत्नी सूरमा बेगम की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. 24 घंटों के भीतर मामले को सुलझाते हुए इसमें शामिल तीन आरोपियों जुनैद उर्फ सोनू, रहीस अहमद और अब्दुल रशीद उर्फ हैंडसम को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक और तीनों आरोपी इलाके के घोषित बदमाश हैं. इन लोगों ने कुछ दिनों पहले कुछ वारदातों को अंजाम दिए थे. इसमें मिले रुपए मृतक इनसे चुरा ले गया था. उन्हीं रुपयों को लेने के लिए इन लोगों ने उसका अपहरण किया था. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही हैं.