दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: NRI से तंत्र-मंत्र के नाम पर की करोड़ों की ठगी, 10 महीने तक बनाकर रखा बंधक - delhi ncr news

ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी के मामले का खुलासा करते हुए शनिवार को एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन्होने एक अमेरिकी NRI के साथ तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी की और उससे करोड़ों रुपये ऐंठ लिए. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

D
D

By

Published : Apr 8, 2023, 10:35 PM IST

नोएडा में NRI के साथ ठगी

नई दिल्ली/नोएडा:बीटा 2 पुलिस ने तंत्र-मंत्र से इलाज कराने के नाम पर एक अमेरिकन NRI से ठगी करने वाले 4 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला और 3 पुरुष शामिल हैं. आरोपियों ने NRI को करीब 10 महीने तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित को जब ठगी का आभास हुआ तो उसने कैलिफोर्निया में अपनी पत्नी को इसकी सूचना दी. पत्नी की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया और खुलासा करते हुए सभी ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि किरण शर्मा के पति संजय शर्मा मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. फिलहाल यह ग्रेटर नोएडा एनआरआई सिटी में रह रहे हैं. किरण शर्मा के पति संजय शर्मा की मुलाकात हिमांशु और उसकी पत्नी मोनी उर्फ मोना से गार्डन गलेरिया स्थित क्लब में हुई थी, जहां पर संजय शर्मा ने अपनी हार्ट की बीमारी के बारे में हिमांशु को बताया. इसके बाद हिमांशु व उसकी पत्नी ने भरोसा दिलाया कि हमारे गुरुजी मोहम्मद फैजान जो मुरादाबाद के रहने वाले हैं. वह आपकी बीमारी को तंत्र-मंत्र और दैवीय शक्तियों से बिल्कुल ठीक कर देंगे. इस बात का विश्वास दिलाते हुए हिमांशु ने संजय को गुरु जी से मिलने का भरोसा दिलाया और कहा कि आप बिल्कुल ठीक हो जाएंगे.

हिमांशु की बात पर विश्वास करके संजय शर्मा ने अप्रैल 2022 में मोहम्मद फैजान व उसकी पत्नी जोहा व विशाल जोशी संजय शर्मा के घर आ गए और तंत्र-मंत्र का प्रपंच करके संजय शर्मा को अपनी बातों में फसाकर एक कमरे में कैद कर लिया. फैजान की निगरानी में संजय को रखा गया. अप्रैल 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक करीब पौने तीन करोड़ रुपए आरोपियों ने अपने खाते में संजय शर्मा से ट्रांजैक्शन करा लिए, जिसमें से करीब 35 हजार डॉलर मूल्य का रुपया नगद दिया गया.

इसे भी पढ़ें:मेडिकल वीजा पर भारत आया और करने लगा हेरोइन की तस्करी, ढाई करोड़ की हीरोइन के साथ अफ्रीकन गिरफ्तार

कुछ दिनों पहले ही संजय शर्मा को जानकारी हुई कि उनके साथ फर्जी तंत्र-मंत्र करने वाले गिरोह के द्वारा ठगी की जा रही है. तब जाकर संजय शर्मा ने यह जानकारी कैलिफोर्निया अमेरिका में रहने वाली अपनी पत्नी किरण शर्मा को दी. उसके बाद उसकी पत्नी ने अमेरिका से नोएडा पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी. इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुरादाबाद निवासी तांत्रिक मोहम्मद फैजान, गजरौला निवासी विशाल, गाजियाबाद निवासी हिमांशु व हिमांशु की पत्नी मोनी उर्फ मोना को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे घटना में एक और महिला का नाम प्रकाश में आया है जो फरार चल रही है. जल्द ही पुलिस उसको गिरफ्तार कर लेगी.

इसे भी पढ़ें:न्यू अशोक नगरः नाबालिग लड़की से यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर बनाए थे संबंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details