नई दिल्ली:राजधानी में ओखला के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान का एक वीडियो वायरल हो रहा (asif muhammad khan viral video) है जिसमें वे पुलिस अधिकारी के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. दरअसल वे बिना परमिशन के चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान पुलिस अधिकारी ने उनसे चुनाव परमिशन के बारे में पूछा तो उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. साथ ही वहां उपस्थित लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए. पुलिस ने शाहीन बाग थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे ने शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शाहीन बाग थाना क्षेत्र इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने पाया कि 20, 30 लोग मस्जिद के बाहर इकट्ठे थे. इन्हें कांग्रेस एमसीडी कैंडिडेट अरीबा खान के पिता आसिफ मोहम्मद खान लोगों को संबोधित कर रहे थे. सूचना मिलने पर एसआई अक्षय मौके पर पहुंचे और इलेक्शन कमिशन की परमिशन के बारे पूछा जिसपर उन्होंने एसआई से बदतमीजी की और उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इस दौरान वहां खड़े लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए. एसआई अक्षय की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 353 में मामला दर्ज कर पूर्व विधायक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ़्तार कर लिया गया है. शाहीन बाग थाने में FIR दर्ज़ की गई है. आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दो अन्य मिन्हाज और साबिर को भी हिरासत में लिया है. उपरोक्त प्राथमिकी में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है.