नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर रोक है. जिसके बाद से ही भाजपा केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की पूर्व महापौर और बीजेपी नेता अनामिका मिथिलेश सिंह ने छठ घाट पर लगातार दीपक जलाने की मुहिम शुरू की है और सीएम से छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर लगे पाबंदी को हटाने की मांग की है.
पूर्व महापौर अनामिका मिथिलेश सिंह ने बताया कि हम छठ घाट पर लगातार दीपक जलाएंगे, जिसमें हमारे साथ छठ करने वाली महिलाएं भी शामिल होंगी. इसकी शुरुआत हमने कर दी है. छठ घाट पर हम लोग तब तक दीपक जलाते रहेंगे जब तक कि छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाया नहीं जाता.