दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छठ के सार्वजनिक आयोनज की मांग, पूर्व महापौर ने दीपक जलाकर अभियान किया शुरू - Anamika Mithilesh Singh

दिल्ली की केजरिवाल सरकार ने पूर्वांचल के महापर्व छठ के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगा दी है. जिसके बाद से बीजेपी सरकार पर हमलावर है. छठ के आयोजन को लेकर पूर्व महापौर और बीजेपी की नेता ने छठ घाट पर दीप जलाकर सार्वजनिक आयोजन से रोक हटाने की मांग की है.

Chhath festival
Chhath festival

By

Published : Oct 11, 2021, 2:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर रोक है. जिसके बाद से ही भाजपा केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की पूर्व महापौर और बीजेपी नेता अनामिका मिथिलेश सिंह ने छठ घाट पर लगातार दीपक जलाने की मुहिम शुरू की है और सीएम से छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर लगे पाबंदी को हटाने की मांग की है.

पूर्व महापौर अनामिका मिथिलेश सिंह ने बताया कि हम छठ घाट पर लगातार दीपक जलाएंगे, जिसमें हमारे साथ छठ करने वाली महिलाएं भी शामिल होंगी. इसकी शुरुआत हमने कर दी है. छठ घाट पर हम लोग तब तक दीपक जलाते रहेंगे जब तक कि छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाया नहीं जाता.

छठ के सार्वजनिक आयोनज की मांग.

ये भी पढ़ें:कोरोना गाइडलाइन के साथ जब सब कुछ खुल सकता है ताे छठ भी होगी : मनोज तिवारी

अनामिका मिथिलेश सिंह ने बताया कि सार्वजनिक तौर पर छठ पूजा मनाने की अनुमति हमें मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला और कहा कि पूर्वांचल का वे विरोध कर रहें. उन्होंने कहा कि हम ये दीपक इसीलिए जला रहे हैं ताकि भगवान उनको सद्बुद्धि दे और वह छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन की अनुमति दें.

बता दें राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी का हवाला देकर डीडीएमए के द्वारा छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगाई गई है. हालांकि लोग अपने घरों पर रहकर छठ पूजा कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details