दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीएम ऑफिस के बाहर लोगों की भीड़, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - दिल्ली में कोरोना

दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे. शुक्रवार को साउथ-ईस्ट जिले के डीएम कार्यालय के बाहर विभिन्न कार्यों के लिए आये लोगों की भीड़ लग गई.

crowds of people
लोगों की भीड़

By

Published : Apr 17, 2021, 3:45 AM IST

Updated : May 17, 2021, 3:47 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. कई जगह लोगों की भीड़ की तस्वीरें सामने आ रही हैं. शुक्रवार को साउथ-ईस्ट जिले के डीएम ऑफिस के बाहर भीड़ की सामने आई तस्वीरें हैरान करने वाली हैं.

ये भी पढ़ेंःऑनलाइन ई-पास का वेबसाइट क्रैश, फिजिकली नहीं मिल रहा लोगों को पास

टेस्ट सहित अन्य कार्यों के लिये पहुंचे थे लोग

डीएम ऑफिस में लोग कोरोना टेस्ट करवाने सहित अन्य कार्यों के लिए पहुंचे थे. यहां पर टेस्ट की सुविधा 200 लोगों की है, लेकिन अधिक संख्या में लोग पहुंच गये. ऐसे में संख्या के आधार पर लोगों को कोरोना टेस्ट के अंदर ले लिया गया और गेट को बंद कर दिया गया. इसके बाद गेट पर लोगों की भीड़ लग गई और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना के मामले रिकॉर्ड स्तर 19 हजार से अधिक पहुंच गये. वहीं, मौत का आंकड़ा 24 घंटे में 141 तक पहुंच गया है.

Last Updated : May 17, 2021, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details