नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के साकेत मॉल के सामने बनाए जा रहे फुट ओवर ब्रिज का काम बीते कई महीनों से लटका पड़ा है. साथ ही वहां पर एक नोटिस चिपका दिया गया है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है. इसकी वजह से फुटओवर ब्रिज निर्माणाधीन है.
दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई
मालवीय नगर विधानसभा सीट से विधायक सोमनाथ भारती ने ईटीवी भारत को बताया कि कुछ लोगों ने विरोध किया था कि अगर फुटओवर ब्रिज बन जाएगा तो लोगों की दुकान चलनी बंद हो जाएंगी. जबकि ऐसा कुछ नहीं है लोग दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे और हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 15 मार्च को इसकी अगली सुनवाई होगी और सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट से यही उम्मीद है कि हाईकोर्ट की तरफ से निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज पर काम शुरू करने की इजाजत मिल जाएगी.