दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बदरपुर में चाइनीज मांझे ने ली फूड डिलीवरी ब्वॉय की जान - चाइनीज मांझा से फूड डिलीवरी ब्वॉय की मौत

दिल्ली में चाइनीज मांझे ने एक और जिंदगी ली ली है. घटना बीती रात की है जब बदरपुर थानाक्षेत्र में एक डिलीवरी ब्वॉय के बाइक की चाइनीज मांझे (chinese manjha) की चपेट में आने से मौत हो गई.

food delivery boy died in badarpur
बदरपुर में चाइनीज मांझे ने ली फूड डिलीवरी ब्वॉय की जान

By

Published : Aug 8, 2022, 12:56 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक डिलीवरी ब्वॉय की चाइनीज मांझा (chinese manjha) ने जान ले ली. घटना बीती रात की है, जब डिलीवरी बॉय बदरपुर थाना क्षेत्र से गुजर रहा था उसी दौरान उसके बाइक के पहिए में चाइनीज मांझा फंस गया. इसकी वजह से उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर पड़ा. वहीं पीछे से आ रहे वाहन से उसे कुचल दिया जिसकी वजह से युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से लगातार चाइनीज मांझे से लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं. यह तब है जब दिल्ली में चाइनीज मांझा पूरी तरह से प्रतिबंधित है. हालांकि दिल्ली पुलिस लगातार ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई, गिरफ्तारी, दुकानों को सील और माल की जब्ती कर रही है. बावजूद इसके आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.

आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर पतंग उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी. कोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की उस रिपोर्ट पर भरोसा जताया, जिसमें चीनी मांझे पर पहले से प्रतिबंध लगे होने और उल्लंघन के मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी होने का भरोसा दिलाया गया था.

बदरपुर में चाइनीज मांझे ने ली फूड डिलीवरी ब्वॉय की जान


2016 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) ने देश भर में मांझे पर बैन लगा दिया था. इन मांझों में चीनी मांझे भी शामिल हैं. एनजीटी की ये रोक नायलॉन मांझा और शीशे के परत वाले मांझे पर भी लगाई गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details