नई दिल्ली/नोएडा: हर साल फरवरी की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हैं. हर साल फरवरी की सात तारीख से वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत होती है. पहले दिन (7 फरवरी) रोज डे, दूसरे दिन (8 फरवरी) प्रपोज डे, तीसरे दिन (9 फरवरी) चॉकलेट डे, चौथे दिन (10 फरवरी) टेडी डे, पांचवें दिन (11 फरवरी) प्रॉमिस डे, छठवें दिन (12 फरवरी) हग डे, सातवें दिन (13 फरवरी) किस डे के रूप में मनाया जाता है. उसके बाद 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है.
वैलेंटाइन डे को लेकर दुकानदार उत्साहित:वैलेंटाइन्स वीक और वैलेंटाइन डे को लेकर फूल और गिफ्ट बेचने वाले काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. अभी से दुकानदार अपनी दुकानों को सजाने में जुट गए हैं. फूलों की दुकान करने वालों को इस बार पूरी उम्मीद है कि बिक्री अच्छी होगी और खरीददार भी खूब आएंगे. दुकानदार तरह-तरह के फूल लाकर आकर्षित करने वाले गुलदस्ते बनाकर अभी से दुकानों पर सजाना शुरू कर दिए हैं. वहीं इस बार फूलों के रेट अधिक होने की उम्मीद रहेगी.