दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Flood: विश्वकर्मा कॉलोनी में बाढ़ की स्थिति पिछले तीन दिन से जस की तस - एनडीआरएफ के अधिकारी दीपक जायसवाल

बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर पार्ट 2 के विश्वकर्मा कॉलोनी में बाढ़ की स्थिति पिछले तीन दिन से जस की तस बनी हुई है. यहां पर तमाम सरकारी एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.

विश्वकर्मा कॉलोनी में बाढ़ की स्थिति
विश्वकर्मा कॉलोनी में बाढ़ की स्थिति

By

Published : Jul 14, 2023, 5:45 PM IST

विश्वकर्मा कॉलोनी में बाढ़ की स्थिति

नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर पार्ट 2 के विश्वकर्मा कॉलोनी में बाढ़ की स्थिति को 3 दिन बीत चुके हैं. बुधवार को यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद यहां पानी बढ़ गया था. उसके बाद यहां की कॉलोनी में करीब 5 से 6 फीट तक पानी भर गया. जिससे यहां रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. वहीं यहां पर एनडीआरएफ की टीम तैनात है जिन्होंने लोगों को रेस्क्यू किया है. एनडीआरएफ की टीम ने जानवरों को भी रेस्क्यू किया है.

ये भी पढ़ें:Delhi flood: यमुना खादर इलाके में बाढ़ से 200 से ज्यादा परिवार बेघर, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

विश्वकर्मा कॉलोनी में बाढ़ आने के बाद यहां पर तमाम सरकारी एजेंसियों की टीम मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है. यहां पर बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए स्कूल को राहत कैंप में परिवर्तित किया गया है. इसके अलावा मंदिर और मदरसों में भी लोगों को रखा गया है. जहां सरकारी स्तर पर उनके रहने, खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा स्थानीय लोग, सामाजिक संस्थाएं भी लोगों की मदद कर रही हैं.

यहां तीन दिन से एनडीआरएफ की टीम तैनात है. एनडीआरएफ के अधिकारी दीपक जायसवाल ने बताया कि हमारी टीम ने यहां से सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू किया है. वहां पर पुलिस की तैनाती की जा रही है. बता दें जैतपुर के विश्वकर्मा कॉलोनी में बुधवार को पानी घुस गया था. तब से हालात वहां जस के तस हैं. जिसकी वजह से यहां रहने वाले करीब 5 हजार लोग प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें:Delhi Flood: दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर, घटने लगा है यमुना का जलस्तर; नहीं टला है खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details