नई दिल्ली: गर्मी के इस मौसम में राजधानी दिल्ली में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार तड़के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के तुगलकाबाद विस्तार इलाके में आग लगने की घटना सामने आई. यहां एक बिल्डिंग की पार्किंग में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
तुगलकाबाद विस्तार इलाके की बिल्डिंग के पार्किंग में लगी आग, फायर की टीम ने पाया काबू - बिल्डिंग के पार्किंग में लगी आग
गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के तुगलकाबाद विस्तार इलाके के एक बिल्डिंग की पार्किंग में आग लग गई. सूचना पर पहुंचा फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू.
दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के तुगलकाबाद विस्तार इलाके के गली नंबर 21 में शनिवार तड़के एक बिल्डिंग के पार्किंग में आग लग गई. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना के बात आनन-फानन में मौके पर लोकल पुलिस और फायर की टीम पहुंची. फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की वजह से पार्किंग में रखी गाड़ी जल गई है. वहीं आग लगने के बाद तुगलकाबाद विस्तार इलाके में बिजली काट दी गई है, जिससे इलाके में चारों तरफ अंधेरा नजर आया.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप