नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना अंतर्गत वजीर नगर में देर शाम करीब 7 बजे एक घर में आग लग गई. गनीमत रही कि आग लगने से कोई भी हताहत नहीं हुआ.
दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
दमकल कर्मियों के मुताबिक, देर शाम 7 बजकर 29 मिनट पर उन्हें जानकारी मिली कि कोटला मुबारकपुर के वजीर नगर के गली नंबर 7 में एक बिल्डिंग में आग लग गई है. मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. करीब आधे घंटे में आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट होने की वजह से बिजली के मीटर में आग लग गई. आग पार्किंग में लगी थी. वहां सिर्फ एक ही गाड़ी खड़ी थी और उसे समय रहते ही गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया जिसकी वजह से कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ.