नई दिल्ली: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 इलाके में साल के पहले दिन हुए एक सीनियर सिटीजन केयर होम में आग लगने की घटना में एक हफ्ते में पुलिस द्वारा स्टेटस रिपोर्ट फाइल की जाएगी. इस हादसे में दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई थी, जिनकी पहचान 92 वर्षीय कमल और 86 वर्षीय कंचन अरोड़ा के रूप में हुई थी.
जानकारी के मुताबिक, आग की जांच को लेकर स्पेशल टीम बनी थी जिसने पूरे मामले की जांच की है. जांच में सामने आया है कि आग लगने का कारण सीनियर सिटीजन केयर होम में नया साल मनाने के लिए जलाई गई मोमबत्तियां थी. सूत्रों के अनुसार इस मामले को लेकर टीम की जांच पूरी हो गई है. जांच में सामने आया है कि, मृतक कमल के पोते ने टीवी कैबिनेट के पास मोमबत्ती जलाई थी. आग टीवी कैबिनेट से शुरू होकर फैली. साथ ही यह भी पता चला है कि वहां हाईड्रोजन बैलून भी लगाया गया था, जिस वजह से आग और तेजी से फैली.
मृतक महिला कमल की केयरटेकर ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि, आग लगने के सामय वह वॉशरूम में थी. इसके बाद आवाज आने पर उन्होंने बाहर आकर आग बुझाने की कोशिश की. जब तक उन्होंने सभी को इस बारे में सूचना दी, आग तेजी से फैल गई. उसने अपने स्टेटमेंट में यह भी बताया है कि कमल का पोता यहां आया था, जिसने नया साल मनाने के लिए मोमबत्तियां जलाने के साथ हैप्पी न्यू ईयर लिखा हुआ बैलून भी लगाया भी लगाया था.