नई दिल्ली:गर्मी बढ़ने के साथ दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. गुरुवार शाम साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला मंडी के पास श्रीनिवासपुरी इलाके में गैस सिलेंडर की दुकान में अचानक आग लग गई. इसके बाद लोगों ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया.
आग लगने के दौरान अचानक धमाका भी हुआ, जिससे आग और फैल गई और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि, ओखला मंडी के पास गुरुवार रात करीब 8 बजे आग लगने की कॉल मिली थी. इसके बाद मौके पर 20 से ज्यादा अग्निशमनकर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया. आग बुझाने का काम किया जा चुका है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.