नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मंगलवार रात एक मकान की पहली मंजिल पर आग लग गई, जिसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाकर बुजुर्ग व्यक्ति को झुलसी हुई अवस्था में बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं आग से घर में रखा काफी सामान भी जलकर राख हो गया.
घटना गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर इलाके के इंद्रपुरी कॉलोनी में घटी, जहां पुलिस को मंगलवार देर रात एक घर में आग लगी. घटना में 70 वर्षीय बुजुर्ग घर की पहली मंजिल पर फंस गए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी मदद करने की कोशिश की. तभी फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस टीम भी वहां पहुंची और थोड़ी देर बाद आग पर काबू आग पा लिया गया. इसके बाद पुलिस पहली मंजिल पर पहुंची और बुजुर्ग को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा. आग में फंसने के कारण बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस गए थे. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.