दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोधी कॉलोनी में दुकान में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू - एक दुकान में भयंकर आग

दिल्ली के लोधी कॉलोनी मेन मार्केट की एक दुकान में आग लग गयी. सूचना मिलते ही मौके पर फायर की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग किन कारणों से लगी है, इस बात के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 6:40 PM IST

घटना की जानकारी देते फायर ऑफिसर

नई दिल्ली:लोधी कॉलोनी के मेन मार्केट में शनिवार सुबह एक दुकान में भयंकर आग लग गयी, जिसे फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने बुझाया. इस दौरान धुंए के गुबार से आसामन काला हो गया था. फायर विभाग के कर्मचारियों ने दुकान के ऊपर बने मकान में से तीन-चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. फायर विभाग को सुबह 7.40 मे आग लगने की कॉल मिली थी. पहले फायर की चार गाड़ियां पहले मौके पर पहुंची, लेकिन आग भयंकर थी. इसलिए फायर विभाग ने चार और गाड़ियां मौके पर भेजीं. घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका.

गनीमत रही की इस आग मे किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ. अंदेशा लगाया जा रहा है कि ये आग शार्ट सर्किट के कारण लगी. लेकिन अगर समय रहते फायर ने आग पर काबू नहीं पायाहोता तो वैसे मे ये आग और भयंकर रूप ले लेती. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना के बारे में जानकारी तुरंत फायरब्रिगेड की टीम कोदी. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की सात से आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आग में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद में एक के बाद एक फटे कई सिलेंडर, धमाके की आवाज से दहले लोग

फायर ऑफिसर ने बताया की दूकान में आग लगने पर ऊपर के फ्लोर पर कुछ लोग फस गए थे. उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां मौजूद हैं और अभी कूलिंग का काम जारी है. आग किन कारणों से लगी है अभी इस बात के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.

इसे भी पढ़ें:Dog Bites Fireman: कुत्ते को बचाने के लिए नाले में उतरे फायरकर्मी को कुत्ते ने काटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details