दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Fire: श्रीनिवासपुरी में गैस सिलेंडर की दुकान में लगी आग, धमाके से कई घरों में दरार - आग लगने की घटना

दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में गैस सिलेंडर की दुकान में आग लग गई. धमाके की आवाज काफी तेज थी.धमाके से कई घरों में दरार भी आई है. फिलहाल स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

गैस सिलेंडर की दुकान में लगी आग
गैस सिलेंडर की दुकान में लगी आग

By

Published : Apr 14, 2023, 5:07 PM IST

गैस सिलेंडर की दुकान में लगी आग

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली से लगातार आग लगने की घटना सामने आ रही है. ताजा मामलाअमर कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित गांधी कैंप का है. यहां गुरुवार देर शाम एक सिलेंडर की दुकान में आग लग गई. घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से पहुंची फायर बिग्रेड की टीमों ने करीब 1 घटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. जानकारी के अनुसार इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि आसपास के करीब 10 घरों को नुकसान जरूर पहुंचा है. फिलहाल स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

10-10 लाख रुपए मुआवजे की मांग:स्थानीय निगम पार्षद राजपाल सिंह का कहना है कि श्रीनिवासपुरी वार्ड क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. गांधी कैंप में स्थित सिलेंडर की दुकान में आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर और पुलिस टीम ने स्थिति को संभाला. उन्होंने बताया कि आग की वजह से सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ. धमाका इतना तेज हुआ कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. स्थानीय पार्षद ने दिल्ली सरकार से पीड़ित परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है.

श्रीनिवासपुरी में गैस सिलेंडर की दुकान में लगी आगश्रीनिवासपुरी में गैस सिलेंडर की दुकान में लगी आग

ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: कथित व्हाट्सएप चैट पर के. कविता, बोलीं- मैं सुकेश चंद्रशेखर को जानती तक नहीं

श्रीनिवासपुरी में घरों के दीवारों में आई दरार: स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार देर शाम करीब 8:00 बजे आग लगी. आग लगने के बाद सिलेंडर फटने का तेज धमाका होने लगा. लोगों ने भाग-भाग कर अपनी जान बचाई. हादसे में कई घरों के दीवारों में दरार आ गया है. घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित में किया.

ये भी पढ़ें: Super Chor Bunty: 500 से ज्यादा चोरियां करने वाला इंडिया का 'सुपर चोर बंटी' गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details