नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली से लगातार आग लगने की घटना सामने आ रही है. ताजा मामलाअमर कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित गांधी कैंप का है. यहां गुरुवार देर शाम एक सिलेंडर की दुकान में आग लग गई. घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से पहुंची फायर बिग्रेड की टीमों ने करीब 1 घटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. जानकारी के अनुसार इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि आसपास के करीब 10 घरों को नुकसान जरूर पहुंचा है. फिलहाल स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
10-10 लाख रुपए मुआवजे की मांग:स्थानीय निगम पार्षद राजपाल सिंह का कहना है कि श्रीनिवासपुरी वार्ड क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. गांधी कैंप में स्थित सिलेंडर की दुकान में आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर और पुलिस टीम ने स्थिति को संभाला. उन्होंने बताया कि आग की वजह से सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ. धमाका इतना तेज हुआ कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. स्थानीय पार्षद ने दिल्ली सरकार से पीड़ित परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है.