नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मथुरा रोड के पास झुग्गियों में अचानक आग लग गई. आग लगते ही कुछ झुग्गियां इसकी चपेट में आ गई. फायर कंट्रोल रूम को 5 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली. मौके पर अलग-अलग तीन-चार फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां भेजी गई. हालांकि, जहां पर आग लगी थी वहां तक फायर की बड़ी गाड़ियों का पहुंचना संभव नहीं हो रहा था, लेकिन फायरकर्मियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए छोटी फायर की गाड़ियों से ही पानी की बौछार करनी शुरू कर दी.
असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर राजेश शुक्ला, स्टेशन ऑफिसर मनीष सहरावत और नितिन लोचव के साथ 30 से ज्यादा फायरकर्मियों की टीम ने आधे घंटे में ही आग पर कंट्रोल कर लिया और आग को आगे बढ़ने से रोक लिया. हालांकि, इस दौरान आग की चपेट में आने से 3 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए, जिससे अफरातफरी मच गई थी. फायरकर्मियों की टीम ने और सिलेंडर को फटने से बचा लिया. उसे आग से निकाल लिया और उसे ठंडा कर दिया. समय पर फायर की गाड़ियां पहुंचने और समय पर पानी की बौछार शुरू होने की वजह से बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया.