नई दिल्ली: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 2 इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक में आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. दिल्ली फायर सर्विस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 6 बजे एचडीएफसी बैंक के ब्रांच में आग लगने के संबंध में सूचना मिली. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग बैंक के बेसमेंट के सर्वर रूम में लगी थी, जिसके बाद आग ने ग्राउंड फ्लोर को भी अपनी चपेट में ले लिया. यह इमारत 3 मंजिल की है और फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. बहरहाल जांच के बाद ही यह सामने आ पाएगा कि आग लगने का मुख्य वजह क्या थी. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन आग लगने से माल का नुकसान हुआ है.