जामिया गोलीकांड पर FIR दर्ज - jamia firing
06:52 February 03
पुलिस को मौके से नहीं मिले खाली कारतूस
नई दिल्ली : जामिया विश्वविद्यालय के गेट नंबर 5 के बाद देर रात फायरिंग की घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ. छात्र देर रात ही गेट के पास जुट गए और जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि पुलिस को मौके से कोई भी खाली कारतूस नहीं मिले. ऐसे में पुलिस का कहना है कि सुबूतों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बयान के आधार पर दर्ज हुई FIR
बता दें कि जामिया में चार दिन के भीतर गोली चलने की यह तीसरी घटना है. देर रात जामिया के गेट नंबर 5 के पास दो लोग दुपहिया वाहन में आए और फायर किया. पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को मौके से खाली कारतूस बरामद नहीं हुए. हालांकि दिल्ली पुलिस ने लोगों के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर ली है.