दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में किताबों की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग - आग ओखला इंडस्ट्रियल एरिया

ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में एक किताब की फैक्ट्री में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भीषण थी कि पास ही में बनी 2 झुग्गियां भी जलकर खाक हो गई.

किताब फैक्ट्री में भयंकर आग

By

Published : Nov 10, 2019, 10:38 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ओखला थाना इलाके में एक किताब की फैक्ट्री में आग लग गई. आग फैक्ट्री के पास ही बनी दो झुगियों तक फैल गई और फैक्ट्री के किताबों के साथ झुगिया भी जलकर खाक हो गई. आग पर फायर की 4 गाड़ियों ने काबू पाया. फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. बताया जा रहा हैं कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया

किताब फैक्ट्री में लगी भीषण आग
मामला ओखला इंडस्ट्रियल एरिया का है. यहां एक किताब की फैक्ट्री में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भीषण थी कि पास ही में बनी 2 झुग्गियां भी जलकर खाक हो गई.

आग से हवा में फैला धुआं
फैक्ट्री में पेपर और गत्ते की वजह से देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और आसमान में धुंए का गुबार फैल गया. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का लेवल पहले से ही कई गुना ज्यादा है, लेकिन ऊपर से इस तरह की आग दिल्ली की आबो-हवा को और ज्यादा जहरीला बना रही है.

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
बताया जा रहा है कि ये किताबों की फैक्ट्री ओखला इलाके के फेस- 2 के डी ब्लॉक में थी. आनन-फानन में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details