नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के साइड-5 में आईजीएल की गैस पाइपलाइन में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि वहां पर अफरा-तफरी मच गई. कई लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के beta-2 थाना क्षेत्र की साइड पांच आईजीएल की पाइप जमीन के नीचे से गुजर रही है. गुरुवार की दोपहर में अचानक से वहां से रिसाव हुआ और उसमें आग लग गई. पाइप फटने के कारण आग लगी है. घटना स्थल के पास एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई. इसके अलावा आईजीएल की टीम को भी सूचना दे दी गई थी.
सीएफओ नोएडा प्रदीप कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर में लगभग 3:00 बजे आईजीएल की गैस पाइपलाइन लीकेज होने से आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के आधार पर फायर की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. कड़ी मशक्कत के बाद फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन पास में खड़ी हुई एक बाइक उसमें जल गई है.