दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Greater Noida Fire: आईजीएल की गैस पाइप लाइन में लगी भीषण आग - Noida Fire

ग्रेटर नोएडा के आईजीएल की गैस पाइप लाइन में भीषण आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

आईजीएल की गैस पाइप लाइन में लगी भीषण आग
आईजीएल की गैस पाइप लाइन में लगी भीषण आग

By

Published : Aug 3, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 6:03 PM IST

आईजीएल की गैस पाइप लाइन में लगी भीषण आग

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के साइड-5 में आईजीएल की गैस पाइपलाइन में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि वहां पर अफरा-तफरी मच गई. कई लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के beta-2 थाना क्षेत्र की साइड पांच आईजीएल की पाइप जमीन के नीचे से गुजर रही है. गुरुवार की दोपहर में अचानक से वहां से रिसाव हुआ और उसमें आग लग गई. पाइप फटने के कारण आग लगी है. घटना स्थल के पास एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई. इसके अलावा आईजीएल की टीम को भी सूचना दे दी गई थी.

सीएफओ नोएडा प्रदीप कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर में लगभग 3:00 बजे आईजीएल की गैस पाइपलाइन लीकेज होने से आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के आधार पर फायर की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. कड़ी मशक्कत के बाद फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन पास में खड़ी हुई एक बाइक उसमें जल गई है.

प्रदीप कुमार ने बताया कि यह सीएनजी की पाइप लाइन थी जिसमें लीकेज हो रहा था. आईजीएल के अधिकारियों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. गैस लीकेज होने के कारण पाइप फट गया और फिर वहां पर आग लग गई. आग बुझाने के बाद आईजीएल के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और उस लीकेज को बंद करा दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Uphaar Cinema Fire Tragedy: उपहार सिनेमा हॉल होगा डी-सील, पटियाला हाउस कोर्ट ने दिया आदेश

ये भी पढ़ें:Delhi High Court: बिना फायर NOC चल रहे कोचिंग सेंटरों को 30 दिनों में बंद करने का आदेश

Last Updated : Aug 3, 2023, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details