नई दिल्ली/नोएडा:लाभ न दिए जाने से नाराज किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. किसानों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से 16 सितंबर को किसानों का समझौता हुआ था. उसमें कई प्रकार के लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी प्राधिकरण की तरफ से सभी लाभ नहीं दिए गए. अब इससे नाराज किसानों ने 21 जनवरी तक प्राधिकरण को वायदा पूरा करने का समय दिया है. यदि प्राधिकरण उस समय तक किसानों के वायदे को पूरा नहीं करता है तो 22 जनवरी से किसान आंदोलन करेंगे.
दरअसल, अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कमेटी की बैठक किसान सभा के जैतपुर ऑफिस पर आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बाबा नेतराम ने की. किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार ने 26 दिसंबर को प्राधिकरण बोर्ड के प्रस्तावों के संबंध में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया. किसान सभा और प्राधिकरण के बीच 12 सितंबर को समझौता हुआ था. जिसको लिखित में अंतिम रूप 16 सितंबर को दिया गया था. समझौते के तहत किसानों को जो लाभ देने का आश्वासन दिया गया था वह लाभ किसानों को नहीं दिए गए.
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि प्राधिकरण को अपने वादे के अनुसार 31 अक्टूबर तक बोर्ड में समझौते के दौरान किए गए प्रस्ताव पास कराने थे. परंतु प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक 2 महीने लेट कर दी.लोकसभा चुनाव में केवल 2 महीने बचे हैं. चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं है इसलिए प्राधिकरण को 10% आबादी प्लॉट के अनुमोदन के लिए 21 जनवरी तक का समय दिया जाता है. यदि प्राधिकरण ने प्रस्ताव का अनुमोदन शासन से नहीं कराया तो किसान सभा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन घेराव करेगी.