दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को किसानों का अल्टीमेटम, मांगे पूरी करो नहीं तो होगा 22 जनवरी से आंदोलन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने 22 जनवरी से आंदोलन की चेतावनी दी है. किसानों का कहना है कि यदि प्राधिकरण ने प्रस्ताव का अनुमोदन शासन से नहीं कराया तो किसान सभा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन घेराव करेगी.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को किसानों का अल्टीमेटम
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को किसानों का अल्टीमेटम

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 30, 2023, 9:02 PM IST

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को किसानों का अल्टीमेटम

नई दिल्ली/नोएडा:लाभ न दिए जाने से नाराज किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. किसानों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से 16 सितंबर को किसानों का समझौता हुआ था. उसमें कई प्रकार के लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी प्राधिकरण की तरफ से सभी लाभ नहीं दिए गए. अब इससे नाराज किसानों ने 21 जनवरी तक प्राधिकरण को वायदा पूरा करने का समय दिया है. यदि प्राधिकरण उस समय तक किसानों के वायदे को पूरा नहीं करता है तो 22 जनवरी से किसान आंदोलन करेंगे.

दरअसल, अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कमेटी की बैठक किसान सभा के जैतपुर ऑफिस पर आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बाबा नेतराम ने की. किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार ने 26 दिसंबर को प्राधिकरण बोर्ड के प्रस्तावों के संबंध में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया. किसान सभा और प्राधिकरण के बीच 12 सितंबर को समझौता हुआ था. जिसको लिखित में अंतिम रूप 16 सितंबर को दिया गया था. समझौते के तहत किसानों को जो लाभ देने का आश्वासन दिया गया था वह लाभ किसानों को नहीं दिए गए.

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि प्राधिकरण को अपने वादे के अनुसार 31 अक्टूबर तक बोर्ड में समझौते के दौरान किए गए प्रस्ताव पास कराने थे. परंतु प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक 2 महीने लेट कर दी.लोकसभा चुनाव में केवल 2 महीने बचे हैं. चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं है इसलिए प्राधिकरण को 10% आबादी प्लॉट के अनुमोदन के लिए 21 जनवरी तक का समय दिया जाता है. यदि प्राधिकरण ने प्रस्ताव का अनुमोदन शासन से नहीं कराया तो किसान सभा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन घेराव करेगी.

बता दें, किसान और प्राधिकरण के बीच 12 सितंबर को जो समझौता हुआ था, उसके अनुसार किसानों को 10% आबादी प्लॉट, नई खरीद से प्रभावित किसानों को 20% विकसित प्लॉट, रोजगार भूमिहीनों को वेंडिंग जोन में आरक्षण के लाभ दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया था.

दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण:गौतम बुद्ध नगर में वाहन चालकों के लिए दिशा निर्देश जारी-दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के संबंध में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 22 दिसंबर से एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप स्टेज 3 लागू कर दिया है. क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण से खराब वायु गुणवत्ता के कारण आमजन के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. इसका एक बड़ा कारण वाहनों के ईंधन से होने वाला प्रदूषण है. वायु गुणवत्ता की मौजूदा स्थिति को देखते हुए वायु गुणवत्ता में गिरावट को रोकने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश के क्रम में गौतम बुद्ध नगर में वाहन चालकों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.दरअसल, वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का अनुपालन कराए जाने के लिए गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में कमांड कंट्रोल सेंटर से सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. वायु प्रदूषण करने वाले वाहनों तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:अपनी मांगों को लेकर किसानों ने अर्धनग्न होकर नोएडा अथॉरिटी पर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details