दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Farmers tractor rally: किसानों ने निकाली ऐतिहासिक ट्रैक्टर रैली, ग्रेनो प्राधिकरण के खिलाफ खोला मोर्चा - ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

रविवार को सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर प्राधिकरण के खिलाफ उतर गए. ट्रैक्टर रैली के बाद सभी लोग प्राधिकरण के बाहर किसानों की महापंचायत में शामिल हुए.

किसानों ने निकाली ऐतिहासिक ट्रैक्टर रैली
किसानों ने निकाली ऐतिहासिक ट्रैक्टर रैली

By

Published : May 28, 2023, 6:30 PM IST

किसानों ने निकाली ऐतिहासिक ट्रैक्टर रैली

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो प्राधिकरण के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने रविवार को भारी संख्या में ट्रैक्टर रैली निकाली. किसानों ने अनुशासित तरीके से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मूर्ति गोल चक्कर से जैतपुर गोल चक्कर तक एकत्र होकर रैली निकाली. ट्रैक्टर रैली को परी चौक से घुमाते हुए प्राधिकरण के सामने आकर खत्म कर दिया.

दरअसल, 39 गांव के किसान पिछले 33 दिनों से प्राधिकरण के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि प्राधिकरण ने भूमि अधिग्रहण के तहत नए जमीन अधिग्रहण कानून का पालन नहीं किया. किसानों की बैक लीज, आबादी नियमावली और मिलने वाले आवासीय प्लॉट प्राधिकरण के द्वारा अभी तक नहीं दिया गया है.

प्राधिकरण के बाहर किसानों की महापंचायत: ट्रैक्टर रैली के बाद सभी लोग प्राधिकरण के बाहर किसानों की महापंचायत में शामिल हुए. सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में भी चेतावनी दे चुके हैं. फिर किसान 6 जून को हजारों की संख्या में प्राधिकरण पर डेरा डालो, घेरा डालो प्रोग्राम में शामिल होंगे. उन्होंने प्राधिकरण को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों के सभी मुद्दों को हल करें, अन्यथा इसकी कीमत उत्तर प्रदेश सरकार को राजनीतिक तौर पर चुकानी पड़ सकती है.

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि अब की बार किसान सभा के नेतृत्व में किसान आर पार की लड़ाई के मूड में हैं. धरना प्रदर्शन तभी खत्म होगा, जब किसानों के 10% आबादी प्लॉट, आबादियों की लीजबैक, 40 वर्ग मीटर का भूमिहीनों को प्लॉट, रोजगार सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा, 120 मीटर का न्यूनतम प्लॉट, 17.5 प्रतिशत किसान कोटा जैसे अन्य मुद्दे का प्राधिकरण निपटारा करेगी.

किसान सभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि 2 जून को युवाओं को समर्पित प्रोग्राम है. जिसमें हजारों युवा प्राधिकरण का घेराव कर रोजगार के मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे. किसान सभा योजनाबद्ध तरीके से इस आंदोलन को बड़ी तादात के साथ आगे बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: महिला पंचायत से पहले पहलवान हिरासत में, फोटो में देखें दिनभर की हलचल

किसानों को कई किसान संगठनों का साथ: बता दें कि प्राधिकरण के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे किसानों को कई किसान संगठनों का साथ मिला. किसान यूनियन अंबावता, किसान यूनियन भानु, जय जवान जय किसान संगठन और अंतरराष्ट्रीय एंटी करप्शन संगठन के नेताओं ने किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपना समर्थन जाहिर किया.

ये भी पढ़ें:गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे राकेश टिकैत, कहा- हमें दिल्ली नहीं जाने दिया जा रहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details