दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Farmers Protest: किसानों ने किया दादरी विधायक के आवास का घेराव, BJP सरकार के खिलाफ लगाए जमकर नारे - किसानों ने लगाया विधायक पर ये आरोप

सैकड़ों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर बुधवार को दादरी विधायक तेजपाल नागर के आवास का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान किसानों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

किसानों ने किया दादरी विधायक के आवास का घेराव
किसानों ने किया दादरी विधायक के आवास का घेराव

By

Published : Mar 15, 2023, 5:43 PM IST

किसानों ने किया दादरी विधायक के आवास का घेराव

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:किसान सभा के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों की संख्या में किसान दादरी विधायक के आवास का घेराव करने पहुंचे. किसानों की विधायक के आवास घेराव की सूचना मिलते ही पुलिस भारी संख्या में दादरी के गुर्जर कॉलोनी पहुंच गई. फिर पुलिस ने गुर्जर कॉलोनी के गेट पर बैरिकेडिंग कर दी और किसानों को वही रोक दिया. इस दौरान किसानों ने जमकर बीजेपी विरोधी नारे लगाए. हालांकि प्रदर्शन के काफी देर बाद दादरी विधायक के बेटे दीपक नागर किसानों के बीच पहुंचे. पुलिस की मौजूदगी में किसानों ने उन्हें ज्ञापन दिया और बताया कि दादरी विधायक का यह रवैया किसान विरोधी है.

दरअसल, किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण की सीईओ को एक ज्ञापन भी सौंपा था. किसानों का कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की अनदेखी कर रहे हैं. वहीं जनप्रतिनिधि किसानों की मांगों को सरकार तक नहीं पहुंचा रहे हैं.

किसानों ने लगाया विधायक पर ये आरोप:किसान नेता रुपेश वर्मा ने कहा कि विधायक ने प्राधिकरण के साथ सांठ-गांठ की हुई है, जिसके चलते किसानों की समस्याओं पर प्राधिकरण अधिकारियों पर दबाव नहीं बनाया जा रहा है. किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने विधायक पर आरोप लगाया कि दादरी विधायक जब से तेजपाल नागर बने हैं, तब से प्राधिकरण किसान विरोधी निर्णय ले रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी किसानों का शोषण कर रहे हैं और इन सबके लिए भाजपा विधायक जिम्मेवार है.

ये भी पढ़ें:K Kavita In Delhi Liquor Scam : के कविता को नहीं मिली अंतरिम राहत, 24 को होगी सुनवाई

किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल नागर ने दादरी विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें महसूस हो रहा है कि जैसे क्षेत्र में कोई जनप्रतिनिधि ही नहीं बचा है, जो किसानों की सुन सकें. उन्होंने कहा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पता नहीं किस काम में व्यस्थ रहती हैं कि किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए उनके पास समय ही नहीं है. वहीं किसान सभा के सचिव जगबीर नंबरदार ने भाजपा विधायक को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की उपेक्षा करना बीजेपी विधायक और भाजपा को भारी पड़ेगा. लोगों के सामने भाजपा विधायक का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो गया है.

ये भी पढ़ें:Delhi Health Minister: तिहाड़ जेल में बंद होने के बावजूद सत्येंद्र जैन हैं दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री!, जानिए कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details