नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय पर आंदोलन कर रहे किसानों और प्राधिकरण अधिकारियों के बीच समझौते के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया है. किसानों को 30 जून तक हाई पावर कमेटी शासन स्तर पर गठित उनकी मांगों को निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया है. हाई पावर कमेटी में औद्योगिक मंत्री, सांसद, विधायक व किसान प्रतिनिधियों सहित अधिकारियों को शामिल किया जाएगा. वहीं जेल में बंद 33 किसानों को भी रिहा कर दिया गया है. ग्रेटर नोएडा के 50 गांवों के किसान पिछले 61 दिनों से प्राधिकरण कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के 50 गांवों के किसान नए भूमि अधिग्रहण के तहत बढ़ा हुआ मुआवजा, 10% आवासीय प्लॉट, रोजगार, लीज बैक सहित अन्य मुद्दों को लेकर पिछले 61 दिनों से प्राधिकरण पर आंदोलन कर रहे हैं वहीं बीते 6 जून को किसानों व पुलिस के बीच प्रदर्शन के दौरान झड़प हो गई जिसके बाद पुलिस ने 33 किसानों को जेल भेज दिया था. रविवार को नोएडा में योगी आदित्यनाथ का दौरा है. उसी को देखते हुए प्राधिकरण व किसानों के बीच समझौता हुआ है.
किसान नेता रूपेश वर्मा ने बताया कि किसानों का धरना 15 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है. प्राधिकरण किसानों के बीच यह लिखित समझौता है. वहीं किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि 15 जुलाई को एक बड़ी महापंचायत बुलाकर विजय दिवस मनाया जाएगा. जिसमें सभी विपक्षी पार्टियों एवं सहयोगी संगठनों का धन्यवाद दिया जाएगा. किसानों के साथ हुए समझौते पर प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन के हस्ताक्षर और सरकार की ओर से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने जेल में बंद किसानों से 6 दिन की मैराथन भागदौड़ के बाद यह समझौता संपन्न कराया.