दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: कालिंदी कुंज बॉर्डर पर अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात - सुरक्षा इंतजाम अर्द्धसैनिक बल दिल्ली-नोएडा बॉर्डर कालिंदी कुंज

किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमा पर सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. इस कड़ी में दिल्ली-नोएडा बॉर्डर कालिंदी कुंज पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की भी तैनाती की जा रही है.

Farmers protest:  Paramilitary forces personnel deployed at Delhi-Noida border Kalindi Kunj
कालिंदी कुंज पर सुरक्षा

By

Published : Dec 5, 2020, 7:35 PM IST

नई दिल्ली: किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमा पर सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. इस कड़ी में दिल्ली-नोएडा बॉर्डर कालिंदी कुंज पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम लगातार देखे जा रहे हैं. यहां पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की भी तैनाती की जा रही है.

कालिंदी कुंज पर सुरक्षा



सुरक्षा का कड़ा इंतजाम

किसान आंदोलन के 10 वें दिन उत्तर प्रदेश के नोएडा से दिल्ली की लगने वाली सीमा कालिंदी कुंज पर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम रहा. यहां पर बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ अर्द्धसैनिक सैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई. हालांकि यहां पर ट्रैफिक सामान्य रहा. नोएडा की ओर से सामान्य रूप से ट्रैफिक दिल्ली में प्रवेश किया.

ट्रैफिक सामान्य रूप से चलता रहा

बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा की सीमा कालिंदी कुंज के पास ही दिल्ली से मिलती है. यहां पर किसान आंदोलन के मद्देनजर लगातार सुरक्षा इंतजाम देखा जा रहा है. यह आंदोलन दसवें दिन शनिवार को भी जारी रहा. हालांकि यहां पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चलता रहा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details