दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की तैनाती, ट्रैफिक सामान्य - किसान आंदोलन में बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजाम

किसान आंदोलन के 19वें दिन बदरपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती है. बीते 19 दिनों से लगातार बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है और यह कार्य सोमवार को पूरे दिन जारी रहा. हालांकि यहां पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चलता रहा. बता दें सोमवार को भी किसान अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर हैं.

Farmers movement: Deployment of security forces on Badarpur border, traffic normal
बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था

By

Published : Dec 14, 2020, 4:58 PM IST

नई दिल्ली: बदरपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों की भी तैनाती की जा रही है. यहां पर पुलिस बैरियर के साथ ही सीमेंटेड बैरियर भी रखा गया है. इसके अलावा क्रेन की भी व्यवस्था की गई हैं और कंटेनर भी यहां पर रखा गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.

बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था

बता दें किसान आंदोलन कर रहे हैं . वह लगातार इस बात को कह रहे हैं कि वह दिल्ली के सभी सीमाओं पर प्रदर्शन करेंगे. इसी को देखते हुए बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजाम लगातार किया जा रहा है. हालांकि बदरपुर बॉर्डर पर अभी तक किसान नहीं पहुंच सके हैं और यहां पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है.

ये भी पढ़िएः-किराड़ी विधानसभा: विधायक ऋतुराज के ऑफिस पर की गई कोरोना की जांच


बता दे बदरपुर बॉर्डर पर हरियाणा के फरीदाबाद की सीमा दिल्ली से मिलती है. इसी की वजह से यहां पर किसान आंदोलन के मद्देनजर लगातार सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है. यह कर्म किसान आंदोलन के दूसरे दिन भी जारी है. आज किसान भूख हड़ताल पर हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details