दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने जाम किया रोड - डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर

दिल्ली के लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में कार चोरी के आरोप में धर्मवीर नाम के एक शख्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया. पूछताछ के दौरान धर्मवीर ने थाने की पहली मंजिल से छलांग लगा दी. इलजा के दौैरान युवक की मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गया है.

family of man died in police custody in lodhi colony police station protested for justice in delhi
थाने में हुई शख्स की मौत के परिजनों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 25, 2020, 3:52 PM IST

नई दिल्ली: लोधी कॉलोनी थाने में चोरी के मामले में धर्मवीर नाम के एक शख्स को थाने में बुलाया गया था. इसके बाद आरोपी धर्मवीर ने थाने के पहली मंजिल से छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई. रविवार धर्मवीर के परिवार वालों ने एम्स के गेट नंबर-1 के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया. जिससे सड़क पर भारी जाम लग गया.

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर बताते हैं कि लोधी कॉलोनी थाने में तैनात एएसआई विजय की देखरेख में धर्मवीर को कार चोरी के मामले में थाने में बुलाया था और सुबह करीब 4 बजे एएसआई विजय वॉशरूम में थे. तभी धर्मवीर ने थाने की पहली मंजिल से छलांग लगा दी.

हालांकि आनन-फानन में दिल्ली पुलिस ने धर्मवीर को इलाज के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया. धर्मवीर के परिजनों को जानकारी दी गई. इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में घायल धर्मवीर की मौत हो गई. धर्मवीर का पोस्टमार्टम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया जा रहा है.

एएसआई विजय को सस्पेंड कर दिया गया और 2 कॉन्स्टेबलों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. पुलिस विभाग फिलहाल पूरे मामले की सघनता से जांच कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details