नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन की जीआरपी पुलिस ने दो फर्जी रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
आईडी कार्ड फर्जी पाया गया
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन की जीआरपी पुलिस ने दो फर्जी रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
आईडी कार्ड फर्जी पाया गया
हालांकि जल्दबाजी करने पर जीआरपी पुलिस को संदेह हुआ और रेलवे कर्मचारियों से आईडी कार्ड मांगा और उनके आईडी कार्ड की जांच की गई तो वह फर्जी पाया गया. जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मार्तंड रुबाब कांबले और ओंकार के रूप में की गई है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि मार्तंड रुबाब पहले एक रेलवे स्टेशन पर विक्रेता के रूप में काम किया करता था. जिसको रेलवे संचालन के बारे में काफी कुछ पता था.
दोनों आरोपी आपस में चचेरे भाई
दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वो रेलवे की मुफ्त यात्रा के लिए फर्जी आईकार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे. जांच के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी आपस में चचेरे भाई हैं. फिलहाल जीआरपी पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है आशंका जताई जा रही है कि दोनों आरोपी और भी कई बड़े मामले का खुलासा कर सकते हैं