नई दिल्ली:बांग्लादेश से जाली नोटों की खेप लाकर उसे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने वाले एक तस्कर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अमर मंडल ने पुलिस को बताया कि वो बीते एक साल में एक करोड़ रुपए से ज्यादा के नकली नोट भारतीय बाजार में खपा चुका है.
पुलिस ने उसके पास से लगभग सात लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं. पुलिस उसके पूरे गैंग को लेकर पूछताछ कर रही है.
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार जाली नोटों की तस्करी को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी. इस दौरान स्पेशल सेल को सूचना मिली कि बांग्लादेश बॉर्डर के जरिए पश्चिम बंगाल के मालदा से जाली नोटों की खेप भारत आ रही है. इस सूचना पर इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की देखरेख में एक टीम ने जानकारी जुटाना शुरू किया.
ओखला से हुआ गिरफ्तार
कई महीनों की मेहनत के बाद पुलिस को पता चला कि मालदा के गुलाबगंज से ये जाली नोट आ रहे हैं. पुलिस को पता चला कि मालदा का रहने वाला अमर 6 नवंबर को जाली नोटों की खेप लेकर दिल्ली के ओखला सब्जी मंडी पर डिलीवरी करने आएगा. इस जानकारी पर पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 2000 के 303 नोट बरामद हुए. वहीं 500 रुपये के 188 जाली नोट बरामद हुए. इस बाबत स्पेशल सेल में मामला दर्ज किया गया है.