दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छूट मिलने के बाद भी ओखला में नहीं खुली फैक्ट्रियां, जानिए क्या है वजह

राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन-4 में मिली रियायतों के बाद औद्योगिक क्षेत्रों में कई फैक्ट्रियां खुली हैं. लेकिन दिल्ली के सबसे बड़े ओखला औद्योगिक क्षेत्र में ऐसा नहीं हुआ. दरअसल लॉकडाउन के चलते कंपनियों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ी.

factories closed in okhla industrial area
ओखला में नहीं खुली फैक्ट्रियां

By

Published : May 22, 2020, 12:21 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन में मिली सशर्त छूट के बाद राजधानी के औद्योगिक क्षेत्रों में करीब 25 से 30 फीसद फैक्ट्रियां खुली तो जरूर लेकिन दिल्ली के ओखला में ऐसा नहीं हुआ. दिल्ली के बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में से एक ओखला औद्योगिक क्षेत्र की सभी कंपनियां और फैक्ट्रियां नहीं खुल पा रही हैं. तकरीबन 25 से 30 प्रतिशत ही कंपनियां ओखला क्षेत्र में खुल पा रही हैं.

ओखला में लॉकडाउन-4 में बंद पड़ी हैं फैक्ट्रियां

सप्लाई चेन नहीं हुई ठीक

ओखला चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अरुण पॉपली ने बताया कि कंपनियों के सामने कई समस्याएं हैं. इनमें लेबर, कच्चे माल, बने हुए माल की सप्लाई साथ ही वर्किंग कैपिटल की समस्याएं शामिल हैं. उनका कहना है कि सप्लाई चेन अभी ठीक नहीं हो पाई है. इस वजह से कंपनियों के सामने समस्या खड़ी हो गई है और ओखला औद्योगिक क्षेत्र की सिर्फ 25 से 30 प्रतिशत ही कंपनियां खुल पा रही है.

कब होगी पटरी पर कंपनियां

आपको बता दें कि लॉकडाउन 4 दिल्ली में कई रियायतें दी गई हैं और कंपनियों को भी खोलने की अनुमति दी जा चुकी है. लेकिन उसके बावजूद भी कंपनियां खुलती हुई नजर नहीं आ रही हैं. बहरहाल अब देखना ये होगा कि लॉकडाउन और कोरोना संकट की मार झेल रही कंपनियां कब तक पटरी पर आ पाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details