नई दिल्ली: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शनिवार को शाम उस समय अफरा तफरी मच गई, जब चेकिंग के दौरान यहां निर्माणाधीन गैस पाइपलाइन में तेज धमाका हुआ. धमाके की चपेट में आकर दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला. फिलहाल घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार शाम को गोविंदपुरी इलाके के गली नंबर पांच में निर्माणाधीन गैस पाइपलाइन में जब चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान काफी तेज धमाका हो गया. घटना करीब शाम चार बजे के करीब घटी. उन्होंने बताया कि गोविंदपुरी इलाके में गैस पाइपलाइन डाली गई है और उसी की टेस्टिंग की जा रही है. बताया गया कि धमाके का कारण जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.
हाल ही में दिल्ली की एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई थी. आग लगने के दौरान फैक्ट्री में ब्लास्ट भी हुआ और घटना में नौ लोग झुलस गए थे. इनमें दो पुलिसकर्मी भी थे. बताया गया था कि फैक्ट्री में एलपीजी सिलेंडर रखे हुए जिनमें आग की चपेट में आने के कारण विस्फोट हो गया था, जिसपर फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.