नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रत्येक वर्ष वैलेंटाइन डे पर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिलता है. युवा कपल पर्यटक स्थलों पर जाते हैं और वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करते हैं. इस वर्ष मंगलवार को वैलेंटाइन डे मनाया गया, जिसको लेकर उत्साह काफी दिखा. दिल्ली के पर्यटक स्थलों पर युवा पहुंचे और वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते नजर आए.
तुगलकाबाद किला घूमने के लिए सुबह से पर्यटक पहुंचे, खासकर युवा वर्ग के लोग. उनमें काफी उत्साह देखा गया. तुगलकाबाद का किला दिल्ली के प्राचीन पर्यटन स्थलों में एक है. यहां सालों भर पर्यटक आते हैं और किले में भ्रमण करते हैं, लेकिन खास मौकों पर यहां खासी भीड़ जुटती है. इसी कड़ी में वैलेंटाइन डे पर भी यहां लोगों में उत्साह दिखा और लोग यहां पहुंचे. वहीं दिल्ली के लोटस टेंपल पर भी वैलेंटाइन डे के दिन लोग अच्छी खासी संख्या में पहुंचे. लोटस टेंपल पर भी हमेशा पर्यटको का तांता लगा रहता है. वैलेंटाइन डे के दिन भी यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और सेलिब्रेट किया. इसके अलावा सराय काले खां स्थित वेस्ट टू वंडर पार्क और इंद्रप्रस्थ पार्क में भी युवाओं का तांता लगा रहा.