नई दिल्ली:साउथ दिल्ली नगर निगम (SDMC) में हाल ही में हुए चुनाव में कई पदों पर निर्वाचन हुआ है. इसी में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के तुगलकाबाद विस्तार वार्ड से निगम पार्षद पूनम भाटी सेंट्रल जोन की चेयरमैन चुनी गई हैं. चेयरपर्सन बनने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने पूनम भाटी से खास बातचीत की और उनसे जाना कि उनकी प्राथमिकताएं क्या रहेंगी.
चेयरमैन पूनम भाटी से ईटीवी भारत की खास बातचीत लगातार करेंगे वार्ड में निरीक्षण
सेंट्रल जोन की नवनियुक्त चेयरमैन पूनम भाटी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता जोन में साफ-सफाई रखना और इसके लिए वह लगातार अलग-अलग वार्ड में निरीक्षण करेंगे. इसकी शुरुआत तुगलकाबाद वार्ड से की गई है और इस दौरान दक्षिण दिल्ली के सांसद भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि पार्टी और संगठन ने हम पर जो भरोसा जताया है, हम कोशिश करेंगे कि उस पर हम खड़े उतरे. साथ ही उन्होंने कहा कि हम चाहते कि कुछ अच्छा और बेहतर हो इसके लिए हम लगातार प्रयास करेंगे.
आपको बता दें कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के तुगलकाबाद विस्तार वार्ड से बीजेपी की निगम पार्षद पूनम भाटी को सेंट्रल जोन का चेयरमैन बनाया गया है.