दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड पर जाना नाइट कर्फ्यू का हाल - मेहरौली रोड से नाइट कर्फ्यू की ग्राउंड रिपोर्ट

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लगाया गया है, लेकिन लोग इसका कितना पालन कर रहे हैं और जमीन पर इसका क्या असर है. इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने गोविंदपुरी और बदरपुर मेहरौली रोड से ग्राउंड रिपोर्ट की.

etv-bharat-ground-report-of-night-curfew-from-govindpuri
ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड पर जाना नाइट कर्फ्यू का हाल

By

Published : Apr 11, 2021, 3:02 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 5:10 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. यह नाइट कर्फ्यू रात को 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लगाया गया है, लेकिन लोग इसका कितना पालन कर रहे हैं और जमीन पर इसका क्या असर है. इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने गोविंदपुरी और बदरपुर मेहरौली रोड से ग्राउंड रिपोर्ट की.

ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड पर जाना नाइट कर्फ्यू का हाल

सड़क नहीं निकल रहे लोग

ग्राउंड रिपोर्ट में रात तकरीबन 10:10 पर गोविंदपुरी इलाके के गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास इक्का-दुक्का लोग नजर आए, जो घरों की तरफ जाते नजर आए. आम दिनों के अपेक्षा लोगों की संख्या न के बराबर दिखी और जो देखी वह भी घरों की तरफ जाते दिखे. वहीं दिल्ली के प्रसिद्ध सड़कों में से एक बदरपुर महरौली सड़क पर वायुसेना बाद के पास नाइट कर्फ्यू का असर दिखा. यहां पर इक्का-दुक्का गाड़ियां ही रात के 10:40 के आसपास देखी गईं.

ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड पर जाना नाइट कर्फ्यू का हाल

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ी पाबंदियां: मेट्रो, बसों और सिनेमाहॉल में 50 फीसदी लोग ही जा सकेंगे

संक्रमण कम करने के लगातार हो रहे प्रयास
बीते दिनों में लगातार राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े हैं, जिसके बाद सरकार संक्रमण को रोकने के लिए कई कदम उठा रही है और लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है, जिसमें जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को लाइट कर्फ्यू के दौरान छूट दी गई है.

Last Updated : Apr 11, 2021, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details