नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना महामारीकी वजह से सैकड़ों लोगों की जान प्रतिदिन जा रही हैं. वहीं उनके अंतिम संस्कार के लिए भी वेटिंग देखी जा रही है. इसको लेकर नगर निगम के द्वारा व्यवस्था की जा रही है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल जोन में तीन श्मशान भूमि में कोविड-19 डेड बॉडी के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है. उनमें से एक लाल कुआं में स्थित शमशान भूमि है, जिसका ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया.
श्मशान घाट में हैं सारी व्यवस्थाएं
लाल कुआं में स्थित श्मशान भूमि में डेड बॉडी के लाने का सिलसिला जारी है .यहां पर कोविड-19 से मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार किया जाता है. यहां पर समुचित व्यवस्था है, लोगों को अधिक समय नहीं लगता है. वहीं अंतिम संस्कार के लिए नए प्लेटफार्म भी बनाया जा रहे हैं. सेंट्रल जोन की चेयरपर्सन पूनम भाटी ने ईटीवी भारत को बताया कि सेंट्रल जोन में तीन श्मशान भूमि में कोविड-19 डेड बॉडी के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है. यह शमशान भूमि है सराय काले खां, लाल कुआं और लोधी रोड जहां कोविड-19 डेडबॉडी के अंतिम संस्कार की व्यवस्था है.