दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों के साथ शिक्षक भी शामिल - jamia news

मंगलावार को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमे छात्रों को उद्यमिता क्षेत्र से जुड़ी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में अलग-अलग फैकल्टी और डिपार्टमेंट के कई छात्र और शिक्षक शामिल हुए.

entrepreneurship awareness program held in jamia milia islamia
जामिया में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Mar 3, 2020, 9:27 PM IST

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार को को उद्यमिता क्षेत्र से जुड़ी जानकारी और इसको लेकर जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिजनेस क्लब और डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज के मंत्रालय के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी की तरफ से तमाम छात्रों को उद्यमिता से जुड़ी जानकारी दी गई.

जामिया में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

उद्यमिता से जुड़ी छात्रों को मिली जानकारी

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अलग-अलग फैकल्टी और डिपार्टमेंट के कई छात्र और शिक्षक शामिल हुए. जिन्हें उद्यमिता क्षेत्र से जुड़े संगठन, कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग, राष्ट्रीय लघु उद्योग, राष्ट्रीय संस्थान समेत तमाम संस्थाओं के बारे में जागरूकता और जानकारी मुहैया कराई गई.

छात्रों ने मांगे उद्यमिता और व्यवसाय से जुड़े प्रश्नों के जवाब

इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ इंटरएक्टिव सेशन का भी आयोजन किया गया था. जिसमें छात्रों के जरिए पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया गया. इसके अलावा छात्रों को उद्यमी बनने की इच्छा को लेकर भी जागरूक किया गया और व्यवसाय की अंतर्दृष्टि को समझने में भी उनकी मदद की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details