नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सोमवार को उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की साइट-B और साइट- 5 में स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेनुर्स एसोसिएशन ने एमएसएमई मंत्रालय के ओखला स्थित कार्यालय के साथ मिलकर इस अभियान को चलाया. इस दौरान उद्यमियों ने सड़क पर झाड़ू लगाकर इस अभियान में हिस्सा लिया और कासना साइट 5 में अमीचंद इंटर कॉलेज के पास साफ सफाई की.
उद्यमियों ने चलाया स्वच्छता अभियान:उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्रों की साफ-सफाई के लिए स्वच्छता अभियान चलाया, जिसके तहत ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टरों में झाड़ू लगाकर सड़कों को साफ किया गया. इसके साथ-साथ पौधरोपण भी किया गया. औद्योगिक साइटों में साफ-सफाई को लेकर उधमी पहले भी अभियान चलाते रहे हैं. उनका कहना है कि समय-समय पर अभियान चलाकर सेक्टरों की साफ-सफाई की जाती है, ताकि अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा सके. इस अभियान में सैकड़ों उद्यमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
स्वच्छता मिशन के तहत एमएसएमई मंत्रालय के ओखला स्थित कार्यालय से सहायक निदेशक सुनील कुमार ने साइट 5 में पौधरोपण भी किया. संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने बताया कि संस्था समय-समय पर इस तरह के जागरूक अभियान चलाकर विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में जागरुकता फैलाती रहती है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे.